बदायूं। जिले में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ऋतु पुनिया ने आदेश जारी किए है कि माह सितम्बर व अक्टूबर 2021 में गांधी जयन्ती, महानवमी, विजय दशमी (दशहरा), ईद-ए- मिलाद(बारावफात) के त्यौहार मनाये जाने है तथा विभिन्न परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। कोरोना वायरस का संकमण विश्व के अधिकांश देशों के साथ समस्त भारत वर्ष में भी फैला हुआ है। जो सोशल डिस्टेसिंग एवं गैर फार्मास्युटिकल संक्रमण निवारण एवं नियन्त्रण इन्टरवेंसन है, जो संक्रमित लोगों गैर संक्रमित लोगों के मध्य सम्पर्क को कम करके समाज में बीमारी के प्रसार को रोकने/ कम करने में सहायक है। कोरोना संक्रमण का स्वरूप बदल रहा है तथा प्रभावी ढंग से स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस उपाय को अपना कर किसी बीमारी की वृद्धि की दर एवं इससे होने बाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, कतिपय अराजक समाज विरोधी, शरारती, साम्प्रदायिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के तत्व समाज में साम्प्रदायिक जातिगत, वर्गगत विद्वेष तथा अफवाहें फैलाकर सामाजिक समरस्ता, सद्भाव व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने का सुनियोजित प्रयास कर सकते हैं तथा सार्वजनिक भवनों, पूजा स्थलों का दुरूपयोग, सार्वजनिक मार्गों को अवरूद्ध करने एवं जनसामान्य को आतंकित कर विद्वेष फैलाने का कुप्रयास भी कर सकते हैं।