देश भर मे सहित्यिक व सांस्कृतिक सरगर्मियां बढ़ाने के लिए आवा की कार्यकरिणी विस्तार बदायूं। आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष हिलाल बदायूँनी ने शहर के मशहूर समाजसेवी व अधिवक्ता ध्रुव देव गुप्ता को संस्था का जिला सचिव मनोनीत किया । शायर हिलाल बदायूँनी ने बताया कि देश भर में संस्था का विस्तार किया जा रहा है एवं ध्रुव देव गुप्ता जनपद में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से साहित्यिक , सांस्कृतिक व सामाजिक सेवाओं के ज़रिए हर दिल अज़ीज़ बने हुए हैं । यकीनन ध्रुव देव गुप्ता विभिन्न संस्थाओं को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं लेकिन हमारी संस्था जो साहित्यिक व सांस्कृतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए बनी हैं उसको भी जनपद में एक नई दिशा मिलेगी । इस मौके पर हिलाल बदायूँनी अशोक , पुष्पेंद्र मिश्रा अभोनव यादव सुरेंद्र नाज़ अजीत शंखधार एमपी शर्मा आदि मौजूद रहे । दस्तकारों को भी जोड़ा जाएगा बदायूँ । आर्टिस्टस वेलफ़ेयर एसोसिएशन जहां हर कलाकार के उत्थान के लिए समर्पित है वहीं शहर में खासकर उन तमाम दस्तकारों की प्रतिभाओं को फ़रोग़ किया जाएगा जो हमारे देश की कलाओं की पहचान है । ऐसे कलाकार जो हस्तनिर्मित कलाओं में पारंगत हैं , जल्द उन सबके लिए एक अलग तरह का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इनसेट संस्था के साहित्यिक व सांस्कृतिक उद्देश्य फ़ोटो हिलाल बदायूँनी या संस्था का लोगो बदायूँ । आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष शायर हिलाल बदायूँनी ने बताया किसंस्था का गठन कलाकारों के सामाजिक सांस्कृतिक बौद्धिक एवं कलात्मक उत्थान के लिए किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य शायरों कवियों नाटक कारों नृत्यकारों संगीतकारों आदि समस्त कलकारों की प्रतिभाओं को जन साधारण तक पहुंचाना एवं जनमानस में एकता व सौहार्द का वातावरण स्थापित करना है । संस्था के द्वारा समाज में सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु कवि सम्मेलन मुशायरा गज़ल गायिकी संगीत संध्या गोष्ठी नुक्कड़ नाटक सेमिनार वेबिनार ऑनलाइन कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाएगा एवं विभिन्न प्रदेशों की हिंदी व उर्दू साहित्यिक अकेडमी के साहित्यिक लक्ष्यों में सहयोग प्रदान किया जाएगा । संस्था के कार्यों में साहित्यकारों की रचनाओं का प्रचार प्रसार कर साहित्य को बढ़ावा देना एवं पत्रिकाओं का संपादन करना भी अहम रूप से शामिल है । संस्था ने लॉकडाउन से लेकर अब तक अनेकों ऑनलाइन लाइव साहित्यिक व सांस्कृतिक साक्षात्कार कार्यक्रम किये हैं । आगामी दिनों में सिर्फ बदायूँ जनपद ही नहीं बल्कि देश भर में संस्था के बैनर तले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।