उझानी।सर्राफा कारोबारियों से ठगी करने वाले शातिर ठग कोे पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया साथ ही ठगी का माल खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
बुधवार को दो दिन पहले फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज निवासी सतीश उर्फ संतोेष उर्फ पप्पू नगर के सर्राफों से ठगी करने का प्रयास कर रहा था।उसी समय नगर के कुछ लोगों ने शातिर ठग को पहचान लिया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस पूछताछ में पकड़े गये शातिर ठग ने बिल्सी सर्राफ के यहां से चार सोने की चेनें ठगने की बात स्वीकार कर ली।शातिर ठग ने बताया 7 अगस्त को उसने बिल्सी निवासी रामप्रकाश वाष्र्णेय ज्वैर्ल्स के यहां से 42 ग्राम की चार सोने की चेनों को ठगा है।शातिर ठग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने बिल्सी सर्राफ के यहाँ से ठगी तीने चेनें सिरसागंज के सर्राफ अमोद कुमार पुत्र अमरनाथ को बेची हैं।जबकि पुलिस को पकड़े गये शातिर ठग के पास से एक सोने की चेन,एक बाइक व एक चाकू मिला है।सिरसागंज में सर्राफ के यहां चेनें बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सिरसागंज सर्राफ के यहां दबिश देकर सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया और सर्राफ से तीन सोने की चेनें बरामद कर ली।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद शातिर ठग व ठगी का माल खरीदने वाले सर्राफ को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।