छ्त पर काम कर रहा युवक बिजली करंट लगने से नीचे गिरा,घायल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवक अपनी छत पर काम कर रहा था तभी छ्त से गुजर रही विद्युत लाइन से युवक को करंट लग गया।करंट लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का उपचार चल रहा है।
मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुड़ा नरसिंहपुर निवासी मोर सिंह (42) पुत्र भगवान दास अपने घर की छत पर कुछ काम कर रहा था।काम करने के बाद वह जैसे ही उठा तभी छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से उसका माथा टकरा गया जिससे मोर सिंह को करंट लग गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया।युवक को लहूलुहान देख परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है।
