सड़क दुर्घटना में क़स्बा कुँवरगाँव के 4 लोगो की मृत्यु होने पर दसवाँ संस्कार में पहुँच परिवार वालो ढाँढस बँधाया
बदायूं।25 अगस्त को ललेई गांव थाना कुँवरगाव के पास हुई सड़क दुर्घटना में क़स्बा कुँवरगाँव के 4 लोगो की मृत्यु होने पर आज उनके आवास पर दसवाँ संस्कार में पहुँचे अवधेश यादव पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव प्रतिनिधि और यासीन अहमद गद्दीज़िला महासचिवसपा बदायूँ एवं प्रभारी बदायूँ सदर विधानसभा क्षेत्र एवं परिवार वालो ढाँढस बँधाया।
