पुलिस ने वारन्टी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का वारन्टी युवक काफी समय से फरार चल रहा था।वारन्टी युवक के घर पर हाेने की सूचना मिलने पर पुलिस ने गाँव में मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरारा निवासी शैलेश पुत्र मदनलाल काफी समय से वांछित चल रहा था।पुलिस को वांछित वारंटी युवक के घर पर होने की सूचना मिलते ही कछला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार हमराह कांस्टेबिल अरविन्द कुमार ने वारन्टी युवक शैलेश को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आये।पुलिस ने वारन्टी युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।