महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक मुन्ना राउत ने पूर्व केन्द्र मंत्री रवि शंकर प्रसाद को जन्मदिन पर दी बधाई
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद के जन्मदिन पर महादलित प्रकोष्ठ, पटना महानगर के संयोजक मुन्ना कुमार राउत ने दी बधाई।संयोजक, मुन्ना कुमार राउत ने माननीय रवि शंकर प्रसाद के कार्यकाल में किए गए कार्यों की तारीफ की और उनकी दूरदर्शिता को सराहा साथ ही कहा कि सांसद ने कोरोना काल में जनता के हित के लिए वो सारे इंतजाम किया है जो एक जनप्रतिनिधि को करना चाहिए. कोरोना काल में अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी नहीं खलने दिया साथ ही भोजन, राशन और सेनेटैजर की भरपूर व्यवस्था रखा रविशंकर प्रसाद ने. ऐसे निम्नलिखित जनता के कार्य किए जिसे सराहना किया जाए कम है। महादलित बस्तियों मे अपने कार्यो से लोगों का दिल जीत लेतें हैं।
