श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 संपन्न

बदायूं। राष्ट्र जागरण धर्म हमारा ‘की सूक्ति को ध्येय मानने वाली साहित्य की अग्रणी संस्था ‘राष्ट्रीय कवि संगम’ के द्वारा क्रमशः जनपद,प्रान्त एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ‘श्री राम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021’ का जनपद स्तरीय आयोजन रविवार को बृज प्रान्त की बदायूँ इकाई द्वारा स्थान- ‘बदायूं क्लब’ में प्रतियोगिता संयोजक एवं बदायूँ क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष के मार्ग निर्देशन में संपन्न कराया गया।प्रतियोगिता से पूर्व राष्ट्रीय कवि संगम बदायूँ इकाई हेतु जिला संरक्षक पड़ हेतु आचार्य गुरु चरण मिश्र,जिला अध्यक्ष हेतु डॉ राम बहादुर व्यथित एवं जिला महामंत्री पद हेतु युवा गीतकार अभिषेक अनंत को मनोनीत किया गया।



कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ .राम बहादुर व्यथित, विशिष्ट अतिथि डॉ.उपदेश शंखधार एवं प्रतियोगिता संयोजक डॉ.अक्षत अशेष ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की।सभी प्रतिभागियों को रामनामी पट्टिकाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता संयोजक डॉ.अक्षत अशेष ने बताया कि प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म द्वारा पंजीकृत प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता की नियमावली के अनुसार विभिन्न रचनाकारों द्वारा भगवान श्री राम पर केंद्रित रचनाओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया गया।निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. राम बहादुर व्यथित, डॉ. अरविंद धवल एवं डॉ. रवि भूषण पाठक रहे।प्रतियोगिता में कु.वैभवी विजय गुप्ता ने प्रथम स्थान,कु.काव्या शंखधार ने द्वितीय स्थान एवं कु.अन्विता’कृति’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ आगामी प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में हेतु चयनित किया गया।प्रतियोगिता में प्राप्तांकों के आधार पर शालिनी सक्सेना,अंजली सिंह ,मुक्ति आनंद,शिवांगी सक्सेना,अभय प्रताप एवं ज्ञान प्रकाश को भी पुरस्कृत किया गया।जिला संयोजक एवं कार्यक्रम के संचालक अभिषेक अनंत ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित इस विशेष प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को भगवान श्री राम के चारित्रिक गुणों एवं शील सौंदर्य से परिचित कराना है। अगले चरण के रूप में प्रांतीय प्रतियोगिता आगरा में दिनांक 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य संपन्न होगी ।प्रतियोगिता में युवा ग़ज़लकार शराफत समीर, दीपक सक्सेना,गोपाल ,सुमित मिश्रा,अखिलेश ठाकुर ,अपूर्वा आदि का विशेष सहयोग रहा।

