भगवान परशुराम विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चुनाव को लेकर बिस्तार से चर्चा हुई

बदायूं । भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की भगवान परशुराम विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चुनाव को लेकर बिस्तार से चर्चा हुई । पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर गिरि ने कहा कि इस बार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बदायूं की सभी विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी उतारेंगे । और आज जनता त्राहि – त्राहि कर रही है । जनता सरकार इसलिए चुनती है कि भूख, भ्रष्टाचार , मुक्त भारत हो लेकिन सभी पार्टियां एक ही थैली की चट्टे बट्टे सिद्ध हो रही हैं । आज किसान, ब्यापारी परेशान है । बेरोजगारी चरम पर है । कोरोनाकाल में सरकार पूरी तरह विफल हुई है । चुनाव के समय पर पार्टियां लुभावने बादे लेकर जनता के बीच आती हैं । लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी बादे भूल जाती हैं । लेकिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जनता के साथ है । और जनता की आवाज बनकर उभरेगी । जनता की पार्टी के प्रति निष्ठा बढ़ी है ।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला उपाध्यक्ष वाचस्पति शंखधार ने कहा है कि पार्टी शांति पूर्वक जनपद में लंबे समय से कार्य कर रही है जिसका परिणाम आने वाले विधान सभा चुनाव में मुख्य रूप से दिखाई देगा । हमारे सभी प्रत्याशी तैयारी में हम जीत कर आएंगे । गुरु प्रवर शक्ति पुत्र महाराज के दिशा निर्देशन में हम सब कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर रामबहादुर पाण्डेय , रामवीर सिंह ने भी विचार ब्यक्त किए । बैठक में कौशलेन्द्र शर्मा , संजीव दीक्षित , तेजपाल सिंह , निर्मोद कुमार सिंह ,माया शर्मा ,सुधा पाठक ,शेर सिंह ,रामवीर सिंह ,जयंती पाठक , प्रेम शंकर पाठक , राजीव शर्मा , ज्ञानदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।