मेजर ध्यानचंद की जयंती पर स्टेडियम मे सपा नेता नईमूल हंसन मियां ने कराया प्रतियोगता का आयोजन

सौलह सौ,आठ सौ, व चार सौ मीटर की हुई दौड प्रतियोगता सफल प्रतिभागियो को सपा नेता ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर घेरा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सहसवान । हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जरीफनगर स्टेडियम में सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल हसंन उर्फ लड्डन मियाँ ने खिलाडी घेरा कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमे सौलह सौ मी0 ,आठ सौ मी0 व चार सौ मी0 की दौड प्रतियोगता कराई जिसमे सफल प्रतिभागियो को शील्ड व पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया।
विकास खंड दहगवां के स्टेडियम खेल मैदान पर रविवार को हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जय॔ती पर उपस्थित सभी युवा खिलाड़ी एवं उनको ट्रेनिंग देने वाले सम्मानित ट्रेनर साथियो ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगता कार्यक्रम मे भाग लेकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम किया।
सपा वरिष्ठ नेता नईमुल हसंन उर्फ लड्डन मियाँ ने वताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में खेल एवं खिलाडियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को घेरना है वर्तमान सरकार खेल एवं खिलाडियों की सेहत की ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है जिससे हमारे युवा खिलाड़ी सही तरह से तैयारी नहीं कर पा रहे है समाजवादी पार्टी सरकार से माँग करती है कि युवा खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें और खिलाड़ियों को खाने पीने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायें। सूबे मे समाजवादी सरकार आने पर इन सारी सुबिधाओं को खिलाड़ियों को उपलब्ध करायेंगे। खेल प्रतियोगता मे सौलह सौ मीटर की दौड मे प्रथम स्थान मालू यादव, द्वितीय अखिलेश, तृतीय अरविन्द रहे। बही आठ सौ मीटर की दौड मे प्रथम स्थान मनोज, द्वितीय धर्मवीर, तृतीय राहुल रहे। और चार सौ मीटर की दौड मे प्रथम स्थान संजीव द्वितीय विनय यादव, व तृतीय स्थान पर अरविन्द रहे । इन सभी को सपा वरिष्ठ नेता नईमुल हसंन उर्फ लड्डन मियाँ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और खेल मैदान मे आये सभी खिलाडियो को मिठाई वितरण कर जल पान भी कराया गया।