मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘खेल दिवस’ के अवसर पर जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया

IMG-20210829-WA0010

बदायूं। आज हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर बदायूं जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों सजल प्रताप, सूफियान अहमद, अज़ान हुसैन, देव साहू, आर्यन सत्यार्थी, अंश यादव, तनिष्क तोमर, दर्षित रस्तोगी, दिव्याँश वर्मा, विभोर पांडेय, प्रवेन्द्र यादव, सार्थक गुप्ता, पार्थ जौहरी ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने खेल में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के साथ उनके कोच ललित सिंह बजेठा का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने हेतु खेलों में प्रतिभाग करना भी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही विभिन्न खेलों में विशेष रूचि रखने वाले खिलाड़ी ही भविष्य में उस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए समाज एवं देश का नाम विश्व में ऊँचा कर गौरव प्रदान करते हैं। अतः हम विद्यार्थियों द्वारा किये प्रयासों में सदैव उनका सहयोग करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।