जन्माष्टमी पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बाधारहित विद्युत आपूर्ति करें : श्रीकांत शर्मा

10-shrikant-21-1583486860-432808-khaskhabar

लखनऊ। जन्माष्टमी पर पूरे प्रदेश में निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक बिजली की आपूर्ति करने के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बाधारहित विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करें। इसके लिए पूरी सजगता बरतें। उन्होंने कहा है कि जन्माष्टमी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्रमुख त्योहार है। प्रदेष की जनता इस त्योहार को बड़े उत्साह से मनाती है।

गांवों से लेकर महानगरों तक में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीला को लेकर झांकियं सजाई जाती हैं, इसलिए अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है अधिकारी रात में पेट्रोलिंग करें स्थानीय स्तर पर आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर कराएं। अधिकारियों से यह भी कहा है कि आने वाले महीनों में कई महत्वपूर्ण त्यौहार हैं इसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां अभी से की जाएं।