थाना दिवस में तीन शिकायतों का हुआ निराकरण
बिल्सी। कोतवाली परिसर में आज शनिवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह एवं सीओ अनिरुद्ध सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सीओ ने समय से अधीनस्थों के न पंहुचने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। समाधान में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधिक क्षेत्र के लेखपाल और पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गई। ताकि समस्याओं का जल्द निस्तारण हो सके। इस मौके पर कोतवाल धीरज सोलंकी, सुनील कुमार, विजेंद्र कुमार, सुमित कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
