कभी खेती में खडी फसलो को जलाना नही चाहिए

DCN_4545

बदायूं । नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (ओ0एस0) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो दिवसीय कृषि प्रसार/कर्मचारी प्रशिक्षण का आयोजन डाॅ0 रामवीर कटारा उप कृषि निदेशक, की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें डा0 ए0वी0 सिंह, डा0 नरेन्द्र प्रसाद, डा0 फूल चन्द उपस्थित रहे जिन्होने कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारीगण को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (ओ0एस0) योजनान्तर्गत तिलहनी फसलों की जानकारी के बारे में जानकारी दी उप कृषि निदेशक द्वारा तिलहनी फसलों की नवीनतम जानकारी के साथ, किसान भाई व महिला कृषक मिश्रित खेती के लिए जैसे सरसो की फसल के साथ गन्ना लगाने की जानकारी दी एवं कृषि यंत्रों पर क्रय कीमत का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान कृषि विभाग द्वारा अनुमान्य है किसानों को अधिक पानी चाहनें वाली फसल के बाद कम पानी चहाने वाली फसल, गहरी जडें वाली फसलों के बाद उथली जडें वाली फसल सहफसली, के बाद अन्त फसली खेती मल्टी लेयर खेती अपनायें हरी खाद के लिए ढैचा, सनई, 25 से 30 की बुवाई के बाद मिट्टी पलटने वाले हल से खेत में मिलावे कभी भी खेती में खडी फसलो को जलाना नही चाहिए जिससे लाभकारी कीट व केचुआ नष्ट हो जाते है और वायु प्रदूषण होता है।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का अभार व्यक्त करते हुए मिनीकिट वितरण के समापन की घोषणा की गयी।