रक्षा सूत्र कार्यक्रम अन्तर्गत रोपित किए गए पौधे

DCN_4546

बदायूं । दातागंज रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी आर0 एस0 बिष्ट ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा 29 अगस्त, 2021 तक वृक्षोरापण जन आन्दोलन-2021 के अन्तर्गत ’’रक्षा सूत्र कार्यक्रम’’ आयोजित कार्य का निर्देश दिया है, जिसमें विरासत वृक्षों व 2021 वृक्षारोपण में रोपित की गयी पौधों की सुरक्षा एंव उसका अनुरक्षण जनमानस के सहयोग में करने हेतु प्रेरित किया जाना है।


इस आदेश के पालन में आज दिनांक 25.08.2021 को दातागंज रेंज के अन्तर्गत मुरादाबाद- फरूर्खाबाद मार्ग- 2021 वृक्षारोपण में पौधों को रक्षासूत्र बांधा गया जिसमें धर्मपुर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती लज्जादेवी, ग्रामवासी एंव भगवान सिंह मेमोरियल इंण्टर कालेज, धर्मपुर के छात्रों द्वारा वन कर्मियों सहित भाग लिया। बदायूँ रेंज के अन्तर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी, रवीन्द्र सिंह विष्ट के निर्देशन में आंवला- बदायूूॅ मार्ग पर 2021 वृक्षारोपण में रोपित पौधों पर वन कर्मियों सहित ग्राम कुंआडाडा कसिमपुर के प्रधान नेत्रपाल व ग्रामीणें द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया व पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।