यूपी के बदायूं में बड़ा हादसा: ऑटो और ट्रक मेंं टक्कर, छह लोगों की मौत

8082f2b8-7c75-42f7-827e-4204c62cd7ed

बदायूं। बदायूं में भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो महिलाएं सहित एक बच्ची भी शामिल है । हादसा कुँवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूं आंवला रोड पर हुआ है कुँवरगांव से टेम्पू बदायूँ सदर क्षेत्र में आ रहा था  तभी ललेई गांव के पास बदायूं सदर क्षेत्र से कुँवरगांव की तरफ जा रहे ट्रक और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई । इस हादसे में मौके पर 4 लोगो की मौत हो गई । जबकि दो लोगो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । वही एक परिवार के 3 लोगो के जाने के बाद मातम फैला हुआ है ।

कुँवरगांव थाना क्षेत्र के बदायूँ आंवला मार्ग पर ललेई गांव के पास तेज़रफ़्तार ट्रक ने टेम्पू को रौंद दिया । इस हादसे में 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई । पुलिस को घटना की जानकारी होने पर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है । बताया जा रहा है घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है । आपको बता दे कि टेम्पू कुँवरगांव से चला था जो बदायूँ की तरफ आरहा था और विपरीत दिशा में आरहे ट्रक में टक्कर हुई । इस हादसे में मुनेश s/o हीरालाल हुसैनपुर,मुरारी s/o राम प्रसाद कुँवरगांव, वुन्दी s/o बफ़ाती बनेई,प्रेमलता w/o होरीलाल ,सपना w/o  गजेंद्र सिंह नकटिया बरेली क़ाबया d/o गजेंद्र सिंह नकटिया का रहने वाले है । वही इस हादसे में मुकेश s/o श्रीपाल इमलिया घायल हुए है ।आपको बता दे कि सपना अपने मायके रक्षाबंधन पर अपनी बेटी क़ाबया के साथ आई थी । जो अपनी माँ प्रेमलता के साथ बदायूँ आ रही थी ।