आंगनबाड़ी बूथ लेवल अधिकारी -फिर वेतन क्यों नहीं :राजेश सक्सेना

IMG-20210825-WA0008

 बदायूं।अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन म्याऊँ परियोजना की बैठक यादव भवन में संपन्न हुई । ब्लॉक अध्यक्ष मृदुल भदौरिया ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए सभी बहिने तन ,मन, धन से तैयार रहें । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री बूथ लेवल अधिकारी बन सकती है ।तो फिर वेतन की हकदार क्यों नहीं ।उत्तर प्रदेश सरकार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को वेतन देकर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए । आज आंगनवाड़ी से उनका हक छीन कर स्वयं सहायता समूह को ड्राई राशन के रूप में दिया जा रहा है । जिससे आए दिन स्वयं सहायता समूह अपने को राशन का मालिक समझकर लाभार्थियों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है । सरकार ने हड्डी डालकर लडाने का कार्य किया है । राशन को एक तरफ किया जाए जिससे उसकी जवाबदेही तय की जा सके । इस मौके पर प्रवेश कुमारी, किर न कुमारी, कृष्णा सारस्वत, आशा देवी ,शांति देवी ,ममता रानी ,मृदुल भदौरिया, कल्पना मिश्रा ,विभा शर्मा, उषा देवी ,ममता देवी, मीरा देवी ,किरण कुमारी ,कांति देवी ,जरीना आशा सक्सैना, नीलम कुमारी, आदि मौजूद रही । विशेष सहयोग दिनेश यादव, मनोज उपाध्याय आदि का रहा ।