बाबा इंटरनेशनल स्कूल परिसर हुआ सेनेटाइज

49d88d08-54b0-45b8-866c-61c42a9fdfda

बिल्सी।सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को विद्यालय का अवकाश करके विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बताया कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय का अवकाश करके पूरे विद्यालय को सेनेटाइज कराया गया है। सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों को 23 अगस्त से खोलने के लिये आदेश दिया गया है जिसके तहत हमारे विद्यालय में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।जिससे किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण न फैलने पाए। सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि मास्क और सेनेटाइजर के साथ ही विद्यालय आएं।