बुलंदशहर। बुलंदशहर, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के गांव खनपुरा में मां-बेटे के अटूट रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना घटित हुई है। कलयुगी बेटे ने मां से झगड़ा हो जाने पर उसके सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार वार कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण लहूलुहान हुई वृद्ध मां की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की ग्यारहवा मील पुलिस चौकी के गांव खनपुरा निवासी सतवीरी(62) पत्नी शीशपाल सिंह पर उसके ही पुत्र ने लोहे की जोरदार रॉड से वार कर दिया। मृतका के दूसरे पुत्र प्रवेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार को उसके भाई उमेश का मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के कारण गुस्सैल उमेश ने घर में रखी लोहे की रॉड से अपनी मां के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह घायल अवस्था में ही अपनी मां को खींचते हुए घर के पीछे स्थित सरसों के खेत की तरफ ले गया। जहां वृद्धा अचानक खेत में ही गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।