शराब की दुकान के बाहर दारोगा की मौत

मेरठ। मेरठ में गंगानगर में डिफेंस कालोनी के सामने मंगलवार को एक देशी शराब की दुकान के बाहर यूपी पुलिस के एक दारोगा की रहस्‍यमय परिस्‍थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर गंगानगर पुलिस और आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह पहुंचे। अफसर दारोगा की अचानक हुई मौत की जांच कर रहे हैं। दारोगा की मौत शराब पीने से मौत होना बताया गया है।गंगानगर बी ब्लाक निवासी सतेंद्र (35) पुत्र मोहनपाल पुलिस लाइन में दारोगा पद तैनात थे। दारोगा के स्‍वजन को भी सूचित कर दिया गया है। मृतक दारोगा की पत्नी अंजलि बुलंदशहर में सिपाही के पद पर तैनात है। मूल निवासी अलीगढ़ से है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दारोगा दो दिन पहले भी शराब के नशे में थे, गंगानगर पुलिस सड़क से घर छोड़कर आई थी। पुलिस मौक पर जांच करने में जुट गई है।

You may have missed