बदायूँ। डीएम ने निर्देश दिए कि पोस्टमार्टम हाउस के आने-जाने के रास्ते सहित इससे सम्बंधित समस्त कार्याें को 07 जनवरी से पूर्व पूर्ण करा लिया जाए, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को नेकपुर रेलवे क्रासिंग के निकट रास्ते से लाया जाएगा। शेष बचे कार्य को भी डीएम ने तेज गति से करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा फिलहाल जिस रास्ते से पोस्टमार्टम हाउस को आया जाता है, उसके गेट को पोस्टमार्टम हाउस को जाने के लिए बंद कर दिया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने समस्त कार्यांे में गति लाकर जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता बरती गई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम ने कहा पोस्टमार्टम हाउस पर आने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्थाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। डीएम ने नाजिर को निर्देश दिए कि यहां प्रकाश, शुद्ध पेयजल एवं बेंच आदि के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रहे। जिससे पोस्टमार्टम हाउस पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशान्त ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ स्ट्राँंगरूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस बार उन्होंने वीवीपैड बिल्डिंग में स्थित स्ट्रांगरूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।