पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया
बदायूं। आज रिजर्व पुलिस लाइन में देश का 75 वें स्वतंत्रता दिवस वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
पुलिस कार्यालय बदायूँ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रावीण सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया कार्यालय में मौजूद अधि0/कर्म0गण को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने शपथ दिलाई गई । इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय व जनपद के समस्त थानों पर ध्वजारोहण कर मौजूद अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई । इस अवसर पर पुलिस सेवा में सराहनीय सेवा प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया
अति उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण:-
1- निरी0 श्री राम गोपाल शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल –सिल्वर प्रशंसा चिन्ह
2- निरी0 श्री देवेन्द्र सिंह धामा प्रभारी निरीक्षक सदर कोत0 – अति उत्कृष्ट सेवा पदक
3- निरी0 श्री चेतराम वर्मा – अति उत्कृष्ट सेवा पदक
4-निरी0 श्री विनोद कुमार- उत्कृष्ट सेवा पदक
5- निरी0 श्री ओमकार सिंह- उत्कृष्ट सेवा पदक
6- उ0नि0 श्री ईशम सिंह – अति उत्कृष्ट सेवा पदक
7- उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह- अति उत्कृष्ट सेवा पदक
8- उ0नि0एमटी- श्री योगेन्द्र सिंह राठौर – सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
9- उ0नि0 श्री मनोज कुमार- उत्कृष्ट सेवा पदक
10- उ0नि0 श्री शिवेन्द्र सिंह भदौरिया-उत्कृष्ट सेवा पदक
11- मु0आ0 श्री मुरारी लाल सैनी अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
12- मु0आ0 श्री शैलेन्द्र सिंह – सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
13- मु0आ0 श्री अवरार खॉ- सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
14- मु0आ0 संजय कुमार- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
15- मु0आ0 राम सेवक- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
16- मु आ0सुधीर सिंह – उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
17- मु0आ0 सुदेश कुमार- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
18-म0मु0आ0 कु0आशा- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
19-आरक्षी-अवधेश कुमार- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
उपरोक्त अधि0/कर्मचारियों के अलावा डायल 112 मे नियुक्त पुलिस कार्मियों के उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस का नाम रौशन करने एवं जनता के बीच अच्छा तालमेल व बेहतर पुलिसिंग सेवा प्रदान करने वाले डायल 112 के एवं क्राइम ब्रांच में नियुक्त पुलिस कार्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।