बदायूं क्लब में उल्लास के गर्व के साथ मनाया गया 75वाॅं स्वतन्त्रता दिवस, हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम
बदायूं। बदायूं क्लब, बदायूं द्वारा इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर जश्न-ए-आज़ादी का आयोजन बहुत हर्ष, उल्लास एवं एवं गर्व के साथ मनाया गया। इसके साथ ही 9 अगस्त से प्रारम्भ हुये आजादी के अमृत महोत्सव पर्व का भी आज समापन हो गया। कार्यक्रम में अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।
क्लब क के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ ध्वजारोहण किया गया। सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा राष्ट्रगान के किया गया। इस अवसर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, राजाराम इण्टर कालिज की छात्राओं ने साम्प्रदायिक सद्भाव को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं सात्विक गुप्ता, अनिकेश जैन, वैभवी विजय गुप्ता, अर्जुन प्रताप सिंह एवं मिष्ठी शंखधरर द्वारा प्रस्तुति दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सभी सदस्यों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि देश की उन्नति एवं विकास के लिए भावी पीढ़ी के उत्थान के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सम्मिलित प्रयास कर अपने अपने क्षेत्र में योगदान देना होगा एवं कर्तव्यो को पालन को सर्वापरि रखना होगा तभी हमारा देश पुनः विश्व गुरु की पहचान हासिल कर पायेगा, उन्होंने सदस्यों से अपने आसपास के वातावरण में उपेक्षित एवं शोषित लोगों के सहयोग के आह्वाहन किया।
विशिष्ट अतिथि वरि. पुलिस अघीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि स्वतन्त्रता बहुत अनमोल अनुभूति है प्रत्येक व्यक्ति को इसके महत्व को समझना होगा हम अन्य लोगों से तुलना ना कर स्वंय के कर्तव्यों को जान कर अपनी अपनी भूमिका को निभायें यहीं सही मायनों में देश भक्ति है। क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने काव्यमय पंक्तियां पढ़ते हुये कहा, न और कोई कामना, यही है सिर्फ याचना, पवित्र मातृभूमि की महानता बनी रहे, स्वतंत्रता बनी रहे। इस अवसर पर सात दिन चले आजादी के अमृत महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कोविड के दौरान ज़िन्दगी से जंग आनलाइन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, जेल अधीक्षक विनोद कुमार, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण, क्लब के पदाधिकारी दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, मनीश सिंघल, संजय रस्तोगी, सहित क्लब के सदस्य सचित प्रकाश, रजनीश गुप्ता, डाॅ. गोपाल मिश्रा, डाॅ. चके्रश जैन, एनुलहुदा नकवी, आनंद रस्तोगी, डाॅ. रामबहादुर व्यथित, सुधांशु शर्मा, अनूप रस्तोगी, परविन्दर सिंह दुआ, रजत रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, सतीश चन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र धींगड़ा, जवाहर रस्तोगी, संजीव सक्सेना, तन्मय रस्तोगी, आशीष सिंघल, मयूर गुप्ता, राहुल भारद्वाज, नरेशचन्द्र शंखधार आदि उपस्थित रहे। संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष डाॅ. एस. के. गुप्ता ने व्यक्त किया।