बदायूँ। सर्दी के प्रकोप और शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ रोडवेज, नवादा, लालपुल, 6 सड़का पर अलाव का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने रैनबसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं यहां रुके लोगों से भी वार्ता की। सोमवार को रात्रि में डीएम ने शीतलहर और बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए अलाव और रेनवसेरों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि सभी चैराहों पर अलाब जलाए जाएं। गरीब, मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर मेहनत मजदूरी करते हैं, खास तौर पर रिक्शा चालक, ठेले व रेड़ी वाले खुले आसमान में देर शाम तक खड़े रहते हैं, कुछ लोग सर्दी में कपकपांते हुए देर शाम अपने काम से लौटते हैं, ऐसे में उन्हें सड़क किनारे जलती आग मिल जाने से वह अपने शरीर को सेख लेते हैं, जिससे काफी राहत महसूस होती है। इन्ही सारी बातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलाब की व्यवस्था की है, जिससे सभी को सर्दी से राहत पहुंचाई जा सके। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए, ऐसे बेसहारा लोगों को रैनबसेरे में सोने की व्यवस्था रहे। इसके साथ साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रहे। चैराहों पर भी अलाव की व्यवस्था रहे।