बदायूँ। प्रशासनिक आला अधिकारियों के आदेशों के बाद भी नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते पूरे ही शहर में गंदगी की इतनी भरमार देखी जा सकती है जितना कभी सोचा भी नहीं होगा। सफाई कर्मचारी आते नहीं है इसलियें लोगो को अपने अपने घरो व दुकानों के आगे की सफाई खुद ही करना पडती है। शहर के बीचोबीच स्थित वार्ड नम्बर 16 मोहल्ला खंडसारी में तो जिधर देखो उधर गंदगी ही गंदगी देखी जा सकती है। यहां मोहल्ला वासियों का कहना है कि पिछले लगभग दो महीने से सफाई कर्मचारियों ने आकर दर्शन ही नहीं दिये हैं जिसकी वजहा से नालियाँ कीचड से जाम हो चुकी हैं और पुलियां भी पूरी तरहा चोक हैं। पूरे ही मोहल्ले मे जिधर देखो उधर कूडे के बडे बडे ढेर दिखाई दे सकते हैं। बहुत से कूडो के ढेरो में कीडे भी पड गये हैं और उनमें से बहुत गंदी बदबू भी आ रही है। जिसकी शिकायत अनेकों बार यहां के लोग नगर पालिका जाकर कर चुके हैं मगर शिकायत करने के बाद भी यहाँ गंदगी की स्थिति ज्यों की त्यों है। मोहल्ले बालो का कहना है कि कभी कभार अगर कहीं सफाई कर्मचारी मिल जाता है तो उससे भी सफाई करने को कहते हैं जिसपर सफाई कर्मचारी यह कह कर टाल मटोल कर देता है कि पिछले पाँच महीने से हमें तनख्वाह ही नहीं मिली है। जब तनख्वाह मिलेगी तभी सफाई होगी। मोहल्ले में सफाई नहीं होने से लोगो में बिमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।