एसबीआई होम लोन कार लोन व्यक्तिगत लोन एवं गोल्ड लोन मेले का शुभारंभ

e4ab725a-3f39-4bf6-88f3-347b75bd2dfc

बदायूं। आज एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन सिंह द्वारा मेले को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।इस मेले में होम लोन ग्राहक जो अन्य बैंकों से ज्यादा दर चुका रहे हैं उन्हें अपना होम लोन एसबीआई में कम ब्याज दर से ट्रांसफर कराने का अवसर प्राप्त हो रहा है इस अवधि में होम लोन पुराने एवं नए व्यक्तिगत लोन पर प्रोसेसिंग फीस शून्य है गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है इस मेले में कार लोन, व्यक्तिगत लोन पर भी आकर्षक सुविधाएं दी जा रही है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नेकपुर पीपी सिन्हा मुख्य शाखा प्रबंधक गुरमीत सिंह रिहाल मुख्य प्रबंधक सेल्स रूबी जाटव एवम राहुल देव शुक्ला उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक पी.पी. सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया।