योजनाओं का लाभ पत्रों को मिलना ही चाहिय : रूमाना सिद्दीकी

96438160-61b3-464e-bbbc-700e2a812e65

बदायूं।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी के सोथा आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या दर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रूमाना सिद्दीकी अपने स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुँची और आतिफ़ निज़ामी के क़द को बढ़ाया।

उनका मोर्चा कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर ज़ोरदार स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में रूमाना सिद्दीकी गद-गद नज़र आईं।

आतिफ़ निज़ामी ने हज़रत छोटे बड़े सरकार की करामातों पर आधारित पुस्तक भेंट कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

रूमाना सिद्दीकी ने इस दौरान कहा अल्पसंख्यक आयोग समाज की समस्याओं को हल करने का कार्य लगातार ही कर रहा है। मोदी व योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अन्यगिनत लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पत्रों को मिलना ही चाहिय ऐसा न करने वाले जिम्मेदारों पर आयोग कार्यवाही करेगा।

आतिफ़ निज़ामी के कहा 2022 चुनाव में जनपद से मुस्लिम समाज भाजपा को वोट करेगा। क्यों कि मुस्लिमों का उत्थान भाजपा में ही हो रहा है।

रूमाना सिद्दीकी ने आतिफ़ निज़ामी को संगठन मज़बूत करने व उनके द्वारा भाजपा को मज़बूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर उनकी सराहना कर उनके उच्चवल भविष्य की कामना की।

विशेष रूप से नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन डीपमाला गोयल मौजूद रही।

इस मौके पर हाजी सलीम चिश्ती, मोहब्बत शाह वारसी विजय पाल सिंह, डॉ. इमरान, डॉ.फैसल, डॉ. मिर्जा बेग,नसर जमाल, इस्लाम अली बारी मियां प्रधान, सलीम हलचल,फैसल,अथर जमाल, ख़ालिद ग़ज़नवी,यासीन अली,फईम अली प्रधान, नोफिल खां,अमन ग़ज़नवी,आकिब ,अरीब ग़ज़नवी, इमरान सिद्दीकी,शेख़ अहमद दब्बू,शानू अंसारी,रहमान,सुल्तान,तस्लीम अली,नाज़िम अली,फरमान हसन,नाज़िश ख़ान,अहसन जमील,जलीस अहमद, अन्य लोग मौजूद रहे।