बदायूं। शिव तांडव के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने यू जी सी के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। आज मालवीय आवास गृह पर राहुल त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ यूजीसी के नए रेगुलेशन प्रस्तावों के विरोध एवं उन्हें वापस लेने के संबंध में आज राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया उन्होंने बताया की सुप्रीम कोर्ट ने कल रोक लगाकर लॉलीपॉप दे दिया है हमें सरकार पर भरोसा नहीं है कि कल के लिए यूजीसी लागू कर सकती है इसी संबंध में राहुल त्रिवेदी ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर ओम शर्मा सोनू चरण सिंह चंद्रपाल प्रकाश नन्हे चिंटू पुरन मनोज शर्मा कुबरपाल मनोज कुमार अंशु सारस्वत अतुल त्रिवेदी अभिषेक शर्मा बीके कुशवाहा राम अवतार रामवीर रानी निशु अमित दीपक लकी नितिन शर्मा प्रमोद आदि लोग थे। उन्होंने यूजीसी के खिलाफ नारे लगाएं और उन लोगों ने कहा अगर यूजीसी सरकार ने वापस नहीं लिया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।