बदायूं । नगर में सनातन धर्म सभा श्री रघुनाथ पंजाबी मंदिर निरंतर पिछले कई वर्षों से धार्मिक, सामाजिक एवं परमार्थ कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला भंडारा आज समाज सेवा की एक सशक्त परंपरा बन चुका है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों, गरीबों एवं असहाय लोगों को नियमित रूप से भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह सेवा केवल अन्न वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवीय संवेदना, सामाजिक एकता और सेवा भाव का सजीव उदाहरण है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस पुनीत कार्य में तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं, जिससे यह भंडारा निरंतरता और व्यवस्था के साथ संचालित हो रहा है।सनातन धर्म सभा द्वारा संचालित यह सेवा कार्य समाज में सकारात्मक चेतना का संचार कर रहा है तथा “मानव सेवा ही माधव सेवा” के सिद्धांत को व्यवहार में साकार कर रहा है। संस्था की यह पहल न केवल धार्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और करुणा की भावना को भी मजबूती प्रदान करती है।नगरवासी एवं श्रद्धालु वर्ग सनातन धर्म सभा के इस सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत मानते हैं।