बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चंदउआ निवासी ग्रामीण शुक्रवार को बरेली कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे, तभी रोडवेज की बस ने उनके टैंपो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार भानु प्रताप पुत्र केदार, रामोतार पुत्र ननकू, राम सिंह पुत्र मुंशीलाल और ननकू गांव से चांडपुर होते हुए टैंपो से बरेली आ रहे थे। रामगंगा से पहले अखा के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैंपो पलट गया। हादसे में भानु प्रताप और रामोतार घायल हो गए, जबकि राम सिंह और ननकू बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद रोडवेज बस मौके से फरार हो गई, वहीं टैंपो चालक भी वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।