पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ कल्चरल कार्निवल

WhatsApp Image 2026-01-29 at 8.25.41 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में संजय कम्युनिटी हॉल में एक भव्य तीन दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में कल्चरल कार्निवल का सफल आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों और रंगकर्मियों को भी एक साझा मंच प्रदान किया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow


समारोह का शुभारंभ कवि सम्मेलन प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें देशभर के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। दूसरे दिन शहर के बच्चों एवं युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके उपरांत देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आए नाटककर्मियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचनों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। तीसरे दिन सांस्कृतिक रंगयात्रा और नाटकों का मंचन हुआ। ये प्रस्तुतियां पूरे आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं।


कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में बरेली के कई गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा, रवि गट्टूमल अग्रवाल, संजीव कुमार सक्सेना, डॉ. मनीष शर्मा, पार्षद राजेश अग्रवाल आदि शामिल रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए संस्था के प्रयासों को सराहा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।


संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा ‘टीटू’ ने कहा कि संस्था ने जैसा लक्ष्य निर्धारित किया था, वैसा ही एक सशक्त और गरिमामय आयोजन बरेली में साकार हुआ। उन्होंने बरेली की जनता एवं मीडिया के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक अंकुर किशोर सक्सेना ने कहा कि वर्षों से साथ दे रही समर्पित टीम और उनके निरंतर मार्गदर्शन के कारण ही यह आयोजन सफल हो सका। शहरभर से मिली सराहना ने सभी प्रयासों को सार्थक किया। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सैयद सिराज ने कहा कि यह आयोजन सांस्कृतिक एकता, रचनात्मकता और राष्ट्रीय भावना को समर्पित रहा, जिसे दर्शकों और कलाकारों दोनों से भरपूर प्रशंसा मिली। कार्यक्रम का सफल संचालन उन्नति शर्मा, सुनील धवन और कमल श्रीवास्तव ने किया। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल के द्वारा स्थापित मापदंड पर खरा उतरने व सभी के साथ और प्रयास का आभार व्यक्त किया साथ ही वादा किया कि आगे भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां शहर के सुधि दर्शकों को प्रस्तुत की जाएंगी। नृत्य प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में अंशिका राणा, तनुश्री अरोरा, अर्धांश सिंह प्रथम, एकल नृत्य महिला में आकांक्षा कश्यप, अर्जिता सिंह, आर्दिका बिंदल, आर्या सक्सेना प्रथम, आराध्या अग्रवाल, चाहत सक्सेना, आराध्या कश्यप, सौंदर्य श्रीवास्तव द्वितीय, इशिता नागपाल तृतीय, एकल नृत्य जूनियर पुरुष युवांश सक्सेना द्वितीय, वैभव मौर्य, माधव देवल तृतीय, एकल नृत्य सीनियर बालिका में कविता प्रताप सिंह प्रथम, एकल नृत्य सीनियर पुरुष में वी.के.यशराज द्वितीय, युगल नृत्य में अंशिका व अर्चना प्रथम, अश्मिल कौर व वीरा अरोरा द्वितीय, अविका व नव्या द्वितीय, खुशी व रिद्धि तृतीय, समूह नृत्य में जैक्सन डांस ग्रुप व प्राइमरी स्कूल पूरनापुर बरेली प्रथम, गायन में आराध्या गोस्वामी जूनियर महिला में प्रथम और सीनियर वर्ग में आदर्श कुमार प्रथम रहे। निर्णायक मंडल में हरजीत कौर, नाहिद बेग, नीलम वर्मा, नीमा भंडारी रहे। नाट्य कला में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तराखंड रामनगर के प्रणय श्रीवास्तव और दिल्ली के अशोक मेहरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित कक्कड़, सुबोध शुक्ला, राजीव लोचन, रवि सक्सेना, मेराज, दिलशाद, शमशाद, हसीन, नूरेन, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, डॉ.अजय राज शर्मा, अभिषेक सक्सेना, आरिफ खान, मोहम्मद नबी, भूपेन्द्र नाथ वर्मा, अलंकृत सक्सेना, मोती राम आदि का विशेष सहयोग रहा।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights