बरेली। माघ मास शुक्ल पक्ष की जया एकादशी के पावन अवसर पर गुरुवार को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई–खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में भव्य श्याम गुणगान एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर को कोलकाता और बैंगलोर से मंगाए गए सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिसकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचे। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि जया एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की विशेष श्रृंगार सेवा मंदिर समिति द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, किसी को संतान सुख, किसी को रोग से मुक्ति, तो किसी को व्यापार और पारिवारिक जीवन में उन्नति प्राप्त हुई है। भजन संध्या में भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना एवं प्रसिद्ध भजन गायिका सोनल चंचल ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। “श्याम तेरी बंसी पुकारे” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। गुरु गणेश वंदना के साथ शुरू हुए गुणगान ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया। संगीत में ऑर्गन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने संगत दी, जबकि साउंड सेवा बिपिन कश्यप द्वारा संभाली गई। इस अवसर पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।