बदायूं । उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक के देशव्यापी आंदोलन के तहत मालवीय आवास गृह पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके एसडीएम सदर कोज्ञापनसोपाकड़कती सर्दी में सैकड़ो की संख्या में आज सुबह से ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मालवीय आवास गृह में एकत्र होना शुरू हो गई थीइस अवसर पर आंगनवाड़ी जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा नारी शक्ति का नारा देने वाली सरकार आंगनबाड़ी बहनों को इतना काम देकर चंद पैसों में ले रही है बेगार आंगनबाड़ियों की मनोदशा हो गई है खराब मात्र 6 000 रुपए में मानदेय देकर नारियों का सबसे बड़ा अपमान बंधुआ मजदूर से भी ज्यादा बेहतर खराब स्थित है आंगनबाड़ी बहनों की महंगाई भत्ता सिर्फ कर्मचारी अधिकारी और माननीय लोगों का बढ़ाया जाता है पिछले 10 वर्षों से नहीं एक पैसा भी मानदेय में वृद्धि नहीं की गई निराश्रित और गरीब महिलाएं आंगनबाड़ियों का काम कर रही हैं इन महिलाओं के साथ घोर अन्याय माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री से की है गुहार राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए तथा समान काम समान वेतन का फार्मूला तय किया जाये आगामी बजट में आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय₹20000 रुपया किया जाए इस अवसर पर जिले की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता भदोरिया जिला महासचिव आदर्श लता भारती जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान सरिता श्रीवास्तव गायत्री सागर ब्लॉक अध्यक्ष कादर चौक विनोद कुमारी संगीता देवी कमला देवी रंजन यादव नीला यादव कुमकुम रानी विमलेश अंगूरी गीता सक्सेना भारती देवी सीमा देवी सुचेता ममता आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रही गगन बेदी नारे से गूंज मालवीय आवास करुण पुकार के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की गुहार नारियों को देश सम्मान उनकी मांगों को किया जाए शीघ्र पूरा