बदायूँ। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में सत्र 2025-26 के छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रथम चरण में प्रदान की गई छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्रों का वितरण जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने की, जबकि संचालन डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने कहा कि प्रथम चरण में चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के बाद शीघ्र ही द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी महाविद्यालयों से अपील की कि छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को छात्रवृत्ति पोर्टल पर यथाशीघ्र ऑनलाइन सत्यापित कर लें।कार्यक्रम के अंत में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सतीश सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।