अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब ने गणतंत्र दिवस पर कछला में गंगा महाआरती कराई,भंडारा हुआ
बदायूँ। अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब की ओर से गणतंत्र दिवस पर भागीरथी तट पर भव्य राष्ट्रीय पर्वमयी गंगा आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सरोबार रहा। संगठन की संस्थापिका डॉ. प्रतिभा गुप्ता एड. ने बताया कि उनके संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 26 जनवरी के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन कराया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि पर्व के बाद कई बार बच्चे तिरंगे को सड़कों पर फेंक देते हैं, जो अनुचित है अभिभावकों को बच्चों को ध्वज के सम्मान और उसे सुरक्षित रखने की सही जानकारी देनी चाहिए। कार्यक्रम में बताया गया की संरक्षिका डॉ बी .आर गुप्ता नर्सिंग होम एवं डॉ सुनीति गुप्ता नर्सिंग होम की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई। जबकि संरक्षिका मधु अग्रवाल द्वारा बस की व्यवस्था कराई गई। संस्था की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बस को तिरंगे के तीन रंगों में सजाकर सखियों को भागीरथी तट पर लाया गया। सभी महिलाएं भी तिरंगे के रंगों की वेशभूषा में सजी हुई थी। जिससे घाट का दृश्य अत्यंत मनमोहक हो उठा।

संस्था की अध्यक्ष डॉ ममता नौगरैया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें संविधान कर्तव्य और देश के प्रति समर्पण की याद दिलाते हैं। अखिल भारतीय. वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष के. बी गुप्ता ने सभी गणमान्य नागरिकों का माला और पटके पहना कर स्वागत किया।सायं 5 बजे सभी उपस्थित जनों ने चाय एवं चाट पकौड़ी का आनंद लिया तथा नौका विहार किया। इसके पश्चात विधि विधान से गंगा आरती प्रारंभ हुई। आरती के बाद सभी ने भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता एवं पूर्व चेयरपर्सन दीपमाला गोयल की भी गरिमामयी उपस्थिती रही।
डॉ आनंद हरी गुप्ता सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट बदायूं, डॉ के. एस गुप्ता (सेवानिवृत्त सीएमओ, पीलीभीत), डॉ सीमाअग्रवाल (एडी हेल्थ मेरठ), केशव कुमार (आईएएस), डॉ खुशी (नेफ्रोलॉजिस्ट), वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र नौगरैया, डॉ सुरेश चंद्र गुप्ता ,डॉ सुनीति गुप्ता, डॉ पारूल गुप्ता, डॉ अनमोल गुप्ता, डॉ बी. आर गुप्ता, रमा गुप्ता ,डॉ आदित्य हरि, डॉ पूनम अग्रवाल, डॉ. सोनरूपा विशाल, मंजुल शंकधार, श्रीमती महिषा सिंह, गंगा प्रभारी डॉ मेघा अग्रवाल, डॉ सरला चक्रवर्ती डॉ उमा सिंह गौर , डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, सुनीता मिश्रा पूनम रस्तोगी ,रीता गुप्ता, आभा गुप्ता, निर्मला गुप्ता,सोनी गुप्ता, दीप्ति गुप्ता दीपांक रस्तोगी सहित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री नीरज रस्तोगी एवं उनकी टीम उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त सुनील गुप्ता, सुमन लता गुप्ता, वर्षा, सुमन ,चांदनी, राजकुमारी गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,चंद्रेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, सोनिया ,भावना, किरण, दीप्ति गुप्ता करुणा रस्तोगी, रश्मि ,मीरा आस्था, सागर ,इंदिरा अरोड़ा, सहित बड़ी संख्या में बहनों ने सहभागिता की । कार्यक्रम का समापन भक्तिमय वातावरण और राष्ट्रभक्ति के संदेश केसाथ हुआ।













































































