गणतंत्र दिवस पर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर, 63 यूनिट दिया रक्त
बरेली। आनंद आश्रम, निकट बरेली कॉलेज में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा भारतीय सेना एवं देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 85 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर का उद्घाटन संस्था के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि सर्वेश वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय है। रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा और महादान है। एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और अधिक से अधिक लोगों को आगे आने का आह्वान किया।संस्था के संस्थापक/सचिव रामाशीष (आशीष यादव) ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई समाजसेवा का कार्य नहीं है। यह एक साथ तीन लोगों को जीवनदान देने का पुण्य अवसर देता है। उन्होंने नागरिकों से हर अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। संस्था के निदेशक ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट ने हर महीने रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है, ताकि बरेली जिले में रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। वहीं संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने कहा कि थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगियों के लिए रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। रक्तदाताओं रविन्द्र कुमार, आभा श्री, निवास यादव, देवांशू यादव, राजू कश्यप, आलोक कुशवाहा ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी हो जाती है और संभावित बीमारियों का जोखिम कम होता है। इस अवसर पर आनंद आश्रम समिति का विशेष सहयोग रहा। समिति प्रमुख पंकज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अवध अग्रवाल, विवेक अग्रवाल (राजू), रजनीश अग्रवाल, शशिकांत मोदी एवं दीपेश खंडेलवाल ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। शिविर में संस्था से नितिन जायसवाल, निवास यादव, दीक्षा यादव, चित्रा पाठक, गौरव गंगवार, गगन, मुस्कान यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। रक्त संग्रह में गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक की टीम का पूर्ण सहयोग रहा।













































































