बदायूं । पाल समाज के लोगों ने जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़ने और मंदिरों को क्षति पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वाराणसी में मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार अहिल्याबाई होलकर ने कराया था, लेकिन नगर निगम वाराणसी के कर्मचारियों ने मंदिरों के प्रबंधन को सूचित किए बिना घाट पर लगी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति को तोड़ दिया और कई मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मांग है कि अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़ने वाले और मंदिरों को क्षति पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। और समाज के युवाओं पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। आपको बता दें राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और गडरिया समाज ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे जनपद बदायूं में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।