मदर एथीना स्कूल में कक्षा-10 के विद्यार्थियों की‘गुडलक पार्टी’ में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही
बदायूँ।।मदर एथीना स्कूल में कक्षा-10 के विद्यार्थियों की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत उन्हें तनावमुक्त, आत्मविश्वास से भरपूर एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा-9 के विद्यर्थियों द्वारा एक भव्य ‘गुड लक पार्टी’ का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रथम बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के मन में परीक्षा के प्रति व्याप्त भय एवं मानसिक दबाव को समाप्त कर उन्हें उत्साह और उमंग से भरना रहा।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा-9 के विद्यर्थियों ने अपने सीनियर्स को उज्ज्वल भविष्य एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यर्थियों को परीक्षा किट प्रदान की गई तथा उनके विषयाध्यापकों द्वरा स्नेहपूर्ण शब्दों के साथ आशीर्वाद एवं प्रेरणादायक संदेश दिए गए। कक्षा-9 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य, सामूहिक गान एवं विभिन्न मनोरंजक खेलों ने कार्यक्रम को अत्यंत आकर्षक एवं यादगार बना दिया।

पूरे आयोजन के दौरान विद्यर्थियों में उत्साह, प्रसन्नता एवं आत्मविश्वास का वातावरण देखने को मिला तथा सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पवित्रा यादव ने विद्यर्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अनुशासन, नियमित अभ्यास एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने का संदेश दिया तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विद्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण एवं व्यावहारिक जानकारियाँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक दबाव से मुक्त रहते हुए स्वप्रेरित होकर एवं सोशल मीडिया तथा फोन से परीक्षाओं के दौरान दूरी बनाते हुए परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है।













































































