शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग कालेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
बदायूँ। शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग कालेज परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन सुभाष चंद्र, प्रेसिडेंट डॉ. आर.के. वर्मा, सेक्रेटरी करण थरेजा एवं मैनेजर विक्रान्त मेंदीरत्ता द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।

ध्वजारोहण उपरांत अपने संबोधन में चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
प्रेसिडेंट डॉ. आर.के. वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संविधान समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना पर आधारित है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
वहीं सेक्रेटरी श्री करण थरेजा ने विद्यार्थियों से अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
मैनेजर विक्रान्त मेंदीरत्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार, जागरूक एवं राष्ट्रभक्त नागरिक के रूप में तैयार करना है।
इस अवसर पर फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. उदय प्रताप सिंह भास्कर ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ईमानदारी, सेवा भावना एवं पेशेवर निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। वहीं नर्सिंग प्रिंसिपल सारिका सिंह ने कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता और राष्ट्र सेवा का सशक्त माध्यम है, जिसे पूर्ण समर्पण के साथ अपनाना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के फार्मेसी एवं नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं की सक्रिय एवं सराहनीय उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भाषणों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
साथ ही संस्थान के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने विचारपूर्ण वक्तव्यों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को संविधान, राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के उत्साह, अनुशासन एवं समर्पण ने यह सिद्ध किया कि शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि राष्ट्र निर्माण के संस्कार भी अपने विद्यार्थियों में विकसित कर रहा है। संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।













































































