बरेली। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ध्वजारोहण श्री राकेश कालरा (प्रोपराइटर कालरा बस सर्विस) ने किया। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रबंधक दिनेश मलिक अनुज गुप्ता आदि ने ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया, इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने संविधान के प्रति निष्ठा एवं देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने स्वयं को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया। संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है तथा नागरिक कर्तव्यों का बोध कराता है।भैया बहनों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारत की समृद्ध संस्कृति और वीरता की झलक दिखाई दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री राकेश कालरा ने अपने संबोधन में भैया बहनों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर श्रीवास्तव ने किया अंत में आभार व्यक्त प्रबंधक दिनेश मलिक ने कियाकार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, देशप्रेम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।