बदायूं। शहर के रिगालिया गॉर्डन में स्थित दिल्ली चैम्प्स स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ एवं भाषण प्रस्तुत किए गए। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान के महत्व, राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी एवं राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश का उज्ज्वल भविष्य आज के विद्यार्थियों के संस्कारों और शिक्षा पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किए गए। इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ एवं अभिभावकों का सराहनीय सहयोग रहा। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ