राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया
बदायूं। तहसील बिल्सी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूर्वी खेड़ा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर IGCSM द्वारा संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।इस अवसर पर IGCSM की ओर से मुख्य अतिथि (चीफ गेस्ट) के रूप में श्री राशिद तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अवनीश सिंह, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य मुराद आलम सहित संस्थान के समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि, ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य के साथ धर्मेंद्र पाल, आकाश पटेल, विजय विक्रम, बीपी राहुल, अमन देवल, अंश चौहान, सलोनी शंखधार, करण यादव तथा प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित लोगों ने संविधान तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राशिद तोमर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारत के संविधान में निहित मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों का स्मरण कराता है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और देशसेवा की भावना को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।वहीं ग्राम प्रधान अवनीश सिंह एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य मुराद आलम ने अपने संयुक्त वक्तव्य में संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में शिक्षा संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया।













































































