बदायूँ। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या सरला चक्रवर्ती के निर्देशन एवं संरक्षण में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के आदरणीय अध्यक्ष विशाल रस्तोगी एवं सचिव गौरव रस्तोगी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष विशाल रस्तोगी ने अपने संबोधन में छात्राओं को संविधान के मूल्यों को अपनाने एवं देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र का भविष्य है।सचिव गौरव रस्तोगी ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से आत्मनिर्भर, संस्कारी एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।प्राचार्या सरला चक्रवर्ती ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षा निदेशक के संदेश पत्र का वाचन किया। साथ ही अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं को अनुशासन, परिश्रम एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व एनसीसी गान की प्रस्तुति दी गयी।कैडेट्स/छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गीत, नृत्य एवं भाषण शामिल रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिल्पी तोमर द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्या श्रीमती सरला चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।