उझानी :- आज दिनाँक 26/01/26 को नगर के स्टेशन रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 77 वाँ गण तन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए आधिनिष्ठ स्टाफ को 77 वें गण तन्त्र दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा का अवलोकन करने का अवसर होता है। स्वाधीनता संग्राम के बल पर, 15 अगस्त 1947 के दिन से, हमारे देश की दशा बदली। भारत स्वाधीन हुआ। हम अपनी राष्ट्रीय नियति के निर्माता बने।26 जनवरी 1950 के दिन से, हम अपने गणतन्त्र को, संवैधानिक आदर्शों की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उसी दिन, हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया। लोकतन्त्र की जननी, भारतभूमि, उपनिवेश के विधि-विधान से मुक्त हुई और हमारा लोक-तंत्रात्मक गणराज्य अस्तित्व में आया।हमारा संविधान, विश्व इतिहास में आज तक के सबसे बड़े गणराज्य का आधार-ग्रंथ है। हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतन्त्रता, समता और बंधुता के आदर्श हमारे गणतन्त्र को परिभाषित करते हैं। संविधान निर्माताओं ने राष्ट्रीयता की भावना तथा देश की एकता को संवैधानिक प्रावधानों का सुदृढ़ आधार प्रदान किया है।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश कुमार,डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा, डॉक्टर काजल यादव ,लैब टेक्नीशियन सौरभ सक्सेना, चन्दन, फार्मेसिट रीता साहू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा !