उझानी :- एक तरफ जहाँ पूरा भारत राष्ट्रपति से लेकर जनमानस देश के 77 वें गणतंत्र दिवस की आजादी का जश्न मनाने में व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ नगर के मोहल्ला भदवारगंज पुरानी अनाज मंडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में ध्वजारोहण को तो छोड़िए, बैंक का ताला भी नहीं खुला। मैनेजर से लेकर कर्मचारी छुट्टी की मस्ती में डूबे हुए हैं।आपको बताते चलें शनिवार, रविवार आज सोमवार को बैंक बंद है मंगलवार को भी हड़ताल के चलते बैंक बंद ही रहेंगे,भारत के नागरिक होने के नाते मैनेजर से लेकर कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि आज बैंक खोलकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद राष्ट्रीय गान करते व बैंक को बंद कर चले जाते, सभी कर्मचारी बाहर के रहने वाले हो सकते हैं लेकिन कुछ नगर के भी निवासी हैं, अफ़सोस किसी ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य को नहीं समझा,औऱ छुट्टी मनाने में ही व्यस्त रहे। देश का संविधान व कानून नहीं मानते हुए ध्वजारोहण नहीं किया।इस बारे में फोन द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए जब ब्रान्च मैनेजर से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया !