प्रदेश की 60 हजार ग्राम सभाओं में ग्राम कांग्रेस कमेटियों का गठन जल्द पूरा किया जाए

बदायूं: कांग्रेस सृजन अभियान के अगले चरण को शुरू करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एव प्रभारी बदायूं जिला कांग्रेस कमेटी चौधरी असलम, विशिष्ट अतिथि अफसर अंसारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग मौजूद रहे इस अवसर पर संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया गया इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रदेश सचिव चौधरी असलम ने कहा की हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लगभग 1 महीने से लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं, जिसमें वे 20 जिलों की न्याय पंचायत स्तर की बैठकों में रहे। ब्लॉक कमेटी और न्याय पंचायत कमेटियों के गठन में शामिल रहे हैं। जल्द ही 8000 हजार न्याय पंचायतों में कांग्रेस अपनी 21 सदस्यों की समितियों का गठन पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में तेजी लाने के लिए कांग्रेस हाई कमान ने मुंह आज से में जिले में 20 दिवसीय प्रवास के लिए भेजा है जिले में रहकर संगठन निर्माण की प्रकिया को अंतिम रूप देने का कार्य पूरा किया जाएगा इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग सचिव अफसर अंसारी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश की 60 हजार ग्राम सभाओं में ग्राम कांग्रेस कमेटियों का गठन जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही कर दी गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हर पदाधिकारी को निश्चित प्रभार दिया गया है। इसी तर्ज पर जिला कमेटियां बनी हैं और हर पदाधिकारी की जवाबदेही तय की गई हर विधानसभा के स्तर पर महासचिव, जबकि जिला सचिवों को ब्लॉक बांटे गए हैं। जो कि संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग जिला चेयरमैन बफाती मियां ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस को मजबूत करने में अहम योगदान देगी और आने वाले चुनाव में मजबूती से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने का कार्य करेगी इस अवसर पर मुख्यरूप से संचालन जिलाउपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर ने किया एवम जिलाउपाध्यक्ष आतिफ खान ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर मुख्यरूप से कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुशीला कोरी, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जाबिर जैदी, बरेली अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष जुनेद, उपाध्यक्ष जयराम जाटव, सोमेंद्र यादव, जिलामहासचिव धर्मवीर सिंह, वसीम कुरैसी, क्षितिज शँखधार, प्रवक्ता शमशाद हुसैन, सचिव बाबू चौधरी, अरबाज़ रज़ी, अफ़ज़ाल बेग, बालक राम कश्यप, अनुज कुमार चौहान, अवधेश श्रीवास्तव, ओमेंद्र पाल पाली, प्रेम कुमार जाटव, अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष इकरार अली, जमाल चौधरी, कोषाध्यक्ष हाजी तहरुद्दीन, महासचिव जुबेर अली, अन्नू, रफत अली शफी अहमद आदि मौजूद रहे

You may have missed