बदायूँ। श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के पर विद्यालय प्रांगण में ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गया गया।विद्यालय के समस्त प्रबंधक समिति प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षिकाओं ने गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा आई गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें भारत की शान हमेशा बनी रहेगी । गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड और समारोह के बारे में नहीं है यह इस महान देश के नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने का दिन है हमें हमेशा एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए अपने आसपास साफ-सफाई रखना और अपने देश को गौरांवित करने के लिए कड़ी मेहनत करना याद रखना चाहिए । इस दिन को बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाएं । अच्छे नागरिक बनने का वादा करें और अपने देश को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। समस्त विद्यालय परिवार की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्रों द्वारा जो कार्यक्रम किए गए थे उन बच्चों को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।