मदर्स पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
बदायूँ।।मदर्स पब्लिक स्कूल मे भारत का 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, गुब्बारों एवं देशभक्ति से संबंधित पोस्टरों से सुंदर रूप से सजाया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव तथा प्रधानाचार्या शीबा खान द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक , कविता पाठ एवं प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के द्वारा एकता, अखंडता, भाईचारे एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये दिन केवल एक तारीख नहीं, बल्कि उस संकल्प की याद है जब भारत ने स्वयं को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ हमारा संविधान समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय के मूल्यों पर आधारित है, जो हर भारतीय को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।गणतंत्र दिवस हमें यह सोचने का अवसर देता है कि क्या हम सच में संविधान की आत्मा को अपने जीवन में उतार पा रहे हैं। आज ज़रूरत है कि हम जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर देशहित को सर्वोपरि रखें। मजबूत भारत वही होगा जहाँ आख़िरी पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी सम्मान, अवसर और न्याय महसूस करे।हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को नमन करते हैं, जिनके बलिदान से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आइए, इस गणतंत्र दिवस पर यह संकल्प लें कि हम लोकतंत्र को मजबूत करेंगे, संविधान की रक्षा करेंगे और सामाजिक न्याय, शिक्षा, समानता व भाईचारे के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदारी, अनुशासन और परिश्रम के मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को एक भी जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई। संपूर्ण वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक एवं अविस्मरणीय रहा।













































































