बदायूँ।।मदर एथीना स्कूल में आज 77वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स के संचालन में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम मंे प्रतिभाग किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक सामूहिक सांस्कृतिक गीत, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति नाटिका तथा भाषण की प्रस्तुति की गई। हिंदी तथा अंग्रेजी भाषण क्रमशः कक्षा-6 (स) की आरना तथा कक्षा-7 (स) की श्रेया पवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-6 (स) की आरोही एवं कक्षा-7 (ब) की सौम्या द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों द्वारा जोरदार प्रशंसा के साथ-साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के बारे में विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में कार्यक्रम के समाप्त होने पर मिष्ठान का वितरण किया गया।