लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम हुए
बदायूँ। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत हो गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूनम सिंघल (अपार जिला अधिकारी, की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायक संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए। वक्ताओं ने 26 जनवरी 1950 के ऐतिहासिक महत्व, भारतीय संविधान की विशेषताओं तथा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महान विभूतियों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है तथा समानता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारे का संदेश देता है।भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों—महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस सहित सभी वीर बलिदानियों—के त्याग और बलिदान को नमन किया गया तथा विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में एल.के.आई.एस. परिवार के मुखिया प्रेम शंकर शर्मा जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। आज के विद्यार्थी ही भविष्य के सशक्त भारत के निर्माता हैं।” उनके विचारों ने सभी उपस्थित जनों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।विद्यालय परिवार की ओर से यह संकल्प लिया गया कि सभी विद्यार्थी अनुशासन, परिश्रम, नैतिकता और देशप्रेम को अपनाकर भारत को एक सशक्त, समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे।कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों “वंदे मातरम्” एवं “जय हिंद” के साथ हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवि शर्मा एवं रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी, प्रधानाचार्य दीपक त्यागी, समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।













































































